बाल भारती स्कूल में आज रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहाँ उन्होंने छात्रों के लिए जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया। इस दौरान एसपी ने बच्चों को साइबर सुरक्षा, डायल 112, यातायात नियम, मुस्कान अभियान और नशा मुक्ति जैसे जरूरी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।एसपी ने साइबर ठगी से बचने के टिप्स देते हुए अनजान लिंक, ओटीपी और बैंक डिटेल किसी के साथ भी साझा न करने की सख्त सलाह दी। साथ ही किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत 1930 पर दर्ज कराने की अपील की।यातायात जागरूकता सत्र में उन्होंने सीट बेल्ट, हेल्मेट, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने और नशे में वाहन न चलाने जैसे नियमों पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने मोबाइल गेम्स और इंटरनेट उपयोग से जुड़े सवाल भी पूछे, जिनका समाधान पुलिस टीम ने सरल भाषा में किया।नशा मुक्त रीवा अभियान के तहत एसपी शैलेंद्र सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को नशा से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।स्कूल प्राचार्य ने रीवा पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम का समापन “मुस्कान अभियान” के संदेश और सामूहिक नारे “नशा मुक्त रीवा, हमारा सपना” के साथ हुआ।
रीवा एसपी का विद्यार्थियों को बड़ा संदेश—साइबर सुरक्षा, 112, यातायात नियम और नशा मुक्ति पर खास क्लास














Leave a Reply