Advertisement

बहुती जलप्रपात में मिला लापता व्यापारी का शव, 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बहुती जलप्रपात में मिला लापता व्यापारी का शव, 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बहुती जलप्रपात में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दिन से लापता चौका सोनवर्षा निवासी व्यापारी अरविंद गुप्ता का शव झरने की गहरी खाई में एक बड़ी चट्टान पर पड़ा मिला। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। जलप्रपात क्षेत्र में पहुंचने पर चट्टानों के बीच शव दिखाई दिया। कपड़ों और स्कूटी के आधार पर शिनाख्त होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।शव जिस स्थान पर मिला वह जलप्रपात का ‘सुसाईड पॉइंट’ है, जहां फिसलन, पथरीली चट्टानें और कई फुट गहरी खाई है नईगढ़ी पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। बेहद दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए सीएचसी नईगढ़ी भेजा गया।गुमशुदगी की परतें तब खुलीं जब सूचना देने वाले विवेक गुप्ता ने बताया कि अरविंद दुकान से काम की बात कहकर निकले थे। और उनकी स्कूटी बहुती कूड़ा के पास लावारिस मिली। चप्पल और फिर खाई में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।लगातार हादसों के कारण बहुती जलप्रपात संवेदनशील स्पॉट’ बन गया है। चार महीने पहले भी इसी क्षेत्र में तीन शव मिले थे। कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप सोनी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं। पुलिस तैनाती के बाद घटनाओं में कमी आई है, हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *