रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते 19 नवंबर, 21 नवंबर और 24 नवंबर को हुए शादी समारोहों में चोरी की वारदातों में शामिल था।आरोपी चोरी करने से पहले एक दोस्त की किराए की जैकेट पहनकर शादी समारोहों में घुस गया।
सीसीटीवी फुटेज में जैकेट से हुई पहचान के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की और उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी के पास से मिली चोरी की सामग्री 2 मोबाइल फोन, 1 मंगलसूत्र सोने का, 2 स्कूटी वाहन पीएम आवास से चोरी किया था।
बिछिया थाना पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रीवा :शादी समारोहों में चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ा गया, पुलिस ने मोबाइल–जेवर–स्कूटी बरामद किए















Leave a Reply