कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र बीड़ा में किया औचक निरीक्षण, स्टाफ की लापरवाही उजागर। 17 कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई, रजिस्टर जप्त, एक नर्स निलंबित।जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते देख कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 24 नवंबर को स्वास्थ्य केंद्र बीड़ा में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया।कलेक्टर जब अचानक बीड़ा केंद्र पहुँचीं तो वहां कुल 21 में से केवल 4 चिकित्सकीय स्टाफ ही मौजूद थे। बाक़ी 17 कर्मचारी बिना सूचना गैरहाज़िर पाए गए। मौके पर मौजूद स्टाफ की लापरवाही और केंद्र में फैली अव्यवस्था देख कलेक्टर नाराज़ हो गईं और तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान 17 स्टाफ अनुपस्थित, कोई वैध कारण नहीं बताया गया।वैकसीनेशन कार्य में भारी लापरवाही एक स्टाफ नर्स समय पर टीकाकरण न करने की दोषी पाई गई, जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया।केंद्र में रिकॉर्ड में भी गड़बड़ियाँ मिलीं, जिस पर कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर को जप्त कर लिया।कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि absent पाए गए सभी 17 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाए और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासन अब एक्शन मोड में दिख रहा है।
रीवा:कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र बीड़ा में किया औचक निरीक्षण, स्टाफ की लापरवाही उजागर














Leave a Reply