Advertisement

मऊगंज : नाउन खुर्द में दर्दनाक हादसा। कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

कुएं में डूबकर दो बहनों की मौत… गांव में पसरा मातम

मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम नाउन खुर्द में  हृदय विदारक घटना घटी, जहां बिन पिता की दो मासूम बहनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बच्चियों की मां मजदूरी करने खेत पर गई हुई थी, घर पर उस समय कोई नहीं था। इसी दौरान दोनों बहनें घर के आसपास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित पुराने गहरे कुएं तक पहुंच गईं, जहां पैर फिसलने से दोनों कुएं में गिर गईं।

मृत बच्चियों की पहचान पुष्पा साकेत 7 वर्ष, रीता साकेत 4 वर्ष।
शाम के समय ग्रामीणों ने कुएं में एक बच्ची का शव तैरता देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हाटा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों के शव कुएं से बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम हेतु स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेज दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि एक बच्ची कुएं में गिरने के बाद दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण दोनों की जान चली गई। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

परिजनों के मुताबिक बच्चियों के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से मां मजदूरी कर परिवार चलाती है। घटना के समय मां खेत में ही थी और बच्चियां घर पर अकेली थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *