रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांस में निजी काम से बाजार गए युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपियों ने युवक से नकदी और जरूरी सामान भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान गोलू मिश्रा के रूप में हुई है। घायल को पहले सिरमौर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गोलू मिश्रा जब बाजार जा रहे थे, तभी आलोक चतुर्वेदी, सचिन जायसवाल सहित करीब 6 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और फरसा, डंडों व अन्य धारदार हथियारों से जमकर वार किए। घायल युवक किसी तरह पास के घर में जाकर छिपा, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया।
फिलहाल गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। घटना का वास्तविक कारण क्या था किस लिए यह विवाद हुआ इन सबका जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
रीवा: गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांस में युवक पर जानलेवा हमला, छह हमलावर फरसे व धारदार हथियारों से किए वार















Leave a Reply