रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने आज अचानक थाना अमहिया में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
आईजी ने थाना परिसर, रिकॉर्ड रजिस्टर, केस डायरी, महिला हेल्पडेस्क, वाहन जब्ती कक्ष और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने पुलिस स्टाफ से मौके पर ही बारीकी से जानकारी ली और लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए थानों की कार्यशैली में पारदर्शिता और सतर्कता बेहद आवश्यक है। वहीं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने स्टाफ को गश्त बढ़ाने, आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान करने और थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
रीवा :अमहिया थाना में आईजी गौरव राजपूत का औचक निरीक्षण















Leave a Reply