ब्राह्मण समाज को लेकर आई.ए.एस संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस विवाद में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी कूद पड़े हैं।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने ब्राह्मण कन्या के कन्यादान संबंधी जातिगत टिप्पणी को गंभीर बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र भेजकर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी सामाजिक सामंजस्य को आहत करती है और संविधान द्वारा दिए गए कर्तव्यों के विपरीत है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने की अपील की है।
वहीं, टिप्पणी को लेकर समाज में भी नाराजगी का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से जिम्मेदाराना व्यवहार की अपेक्षा कर रहे हैं।














Leave a Reply