रीवा में इन दिनों वैवाहिक आयोजनों का दौर चल रहा है, ऐसे में पनीर की भारी मांग का फायदा उठाते हुए कुछ व्यापारी नकली पनीर खपाने में जुटे हैं। यह नकली पनीर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है। इसी बीच फूड विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की एक दुकान से ढाई कुंटल नकली पनीर जब्त की है, जिसे उत्तर प्रदेश से मंगवाया गया था।
वैवाहिक सीजन में पनीर की बढ़ी मांग लोगों की सेहत पर भारी पड़ सकती है। रीवा फूड विभाग ने नकली पनीर बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए शहर के समान क्षेत्र स्थित स्नेह ट्रेडर्स में छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान विभागीय टीम ने करीब ढाई कुंटल एनालॉग पनीर जब्त किया, जिसे प्रयागराज से मंगाया गया था।
जानकारी के अनुसार दुकान संचालक प्रमोद प्रधान यह नकली पनीर विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में सप्लाई करने की तैयारी में था। विभाग की टीम ने पनीर के सैंपल भी लिए और तुरंत दुकान को सील कर दिया।
फूड विभाग का कहना है कि वैवाहिक आयोजनों में उपयोग होने वाला पनीर असली है या नहीं, इसकी जांच आवश्यक है। विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी कार्यक्रम में पनीर का सेवन करते समय सावधानी बरतें और संदिग्ध गुणवत्ता की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।
फिलहाल फूड विभाग ने पनीर जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रीवा: फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई—प्रयागराज से आया था ढाई क्विंटल नकली पनीर, दुकान सील, सैंपल जांच को भेजे














Leave a Reply