आज रीवा के एनसीसी मैदान में मित्र मंडली फार्मा लीग सीजन 5 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें टीम मिनर्वा हॉस्पिटल और भारत वैक्सीन onko केयर ने जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए,टीम फार्मा केयर मातेश्वरी लैब ने 15 ओवरों में 216 रन का लक्ष्य दिया,जिसमें विनीत दुबे ने शानदार शतकीय पारी खेली,लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम मिनर्वा चिंटू के शानदार 95 रन एवं रोको की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 14 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त किया,और फार्मा लीग सीजन 5 के विजेता बने।
टूर्नामेंट के आयोजकश गगन तिवारी, शशांक सिंह, धनंजय सिंह, अभय द्विवेदी, बबलू भैया ,अजीत पाण्डेय ने,सभी आयोजकों और सह आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया,और अनुशंसा जाहिर की,
अग्रिम भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करते रहेंगे,जो स्वस्थ और अनुशासित समाज का संदेश देगा।
इस टूर्नामेंट को सम्पन्न कराने में,युवा साथी रंजीत ,आयु,अंकित,ऋतुराज ,अमित की महती भूमिका रही,
युवा ब्रिगेड ने बताया आगामी 14 दिसंबर से इसी मैदान में T 10 फार्मा लीग की शुरुआत भी होगी
साथ ही फार्मा के वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वास्थ संबंधित संदेश दिया।














Leave a Reply