रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायत रौली से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां 55 वर्षीय कमलेश दुबे का भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब शव गांव लाया गया, तो गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी। मजबूरन परिजनों को शव को झोली में रखकर पैदल ले जाना पड़ा। इस दौरान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि की मदद मौके पर नहीं पहुंची। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं और गांव-गांव सड़क पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर यह तस्वीरें जमीनी हकीकत बयां कर रही हैं। परिजनों का कहना है अगर सड़क होती तो हमें इस तरह शव नहीं उठाना पड़ता… सरकार ने हमें बेसहारा छोड़ दिया।” फिलहाल वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रीवा में सिस्टम पर करारा तमाचा: सड़क नहीं तो झोली में उठाना पड़ा शव, वायरल वीडियो ने झकझोरा














Leave a Reply