मऊगंज जिले के हनुमना में निजी अस्पताल एवं निजी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। उपमुख्यमंत्री ने शिविर में पहुंचकर डॉक्टर्स टीम से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
75 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद, सभी विभागों की जांचें मुफ्त।
शिविर में जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, स्त्रीरोग, नेत्र, ईएनटी, त्वचा रोग, हृदय रोग सहित लगभग सभी विभागों के 75 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ के बावजूद सभी को व्यवस्थित तरीके से जांच और परामर्श दिया गया।
एक्स-रे, ईसीजी, सोनोग्राफी समेत सभी प्रमुख जांचें निःशुल्क।
शिविर में एक्स-रे, ईसीजी, सोनोग्राफी समेत अधिकांश जांचें पूरी तरह मुफ्त की गईं। डॉक्टरों द्वारा बताई गई सभी दवाएं भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
गंभीर मरीजों को भोपाल ले जाने की खास व्यवस्था
निजी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश शुक्ला ने बताया कि शिविर में चिन्हित गंभीर व जटिल मरीजों को आगे के उपचार के लिए भोपाल स्थित अस्पताल ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से लेकर एडवांस टेस्ट तक सभी सेवाएं निःशुल्क होंगी। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड हो या न हो, कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शिविर में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। आयोजन स्थल पर पंजीयन काउंटर, विभागवार जांच कक्ष, दवा वितरण केंद्र, स्वच्छ बैठक व्यवस्था और गंभीर मरीजों के लिए एंबुलेंस जैसी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से की गई थीं।














Leave a Reply