उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां कार समेत नदी में गिर गए एक युवक को स्थानीय युवक फैज़ल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों का था, लेकिन वीडियो देखने वालों की धड़कनें तेज कर देने वाला है।
जानकारी के अनुसार शुभम तिवारी अपनी कार सहित अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए। कार धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी, तभी नज़दीक मौजूद फैज़ल अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचा और बिना देर किए शुभम को बचाने की कोशिश में जुट गया।
जैसे-जैसे कार पानी में डूबती गई, स्थिति और गंभीर होती गई। कार की तेज़ टक्कर से फैज़ल की नाव भी पलट गई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। पानी के तेज़ बहाव और असंतुलन के बावजूद उसने शुभम का हाथ नहीं छोड़ा और लगातार संघर्ष करता रहा।
आखिरकार फैज़ल ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने भी दोनों की मदद की और बड़ी दुर्घटना टल गई।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मानवता और साहस किसी धर्म या पहचान से नहीं बंधते। फैज़ल की बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है।














Leave a Reply