गुढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा महासागर के पास मंहसांव स्कूल के समीप हुआ।
जानकारी के अनुसार सगरा निवासी रामनारायण विश्वकर्मा अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के साथ स्कूटी से गुढ़ थाना क्षेत्र के पुरास गांव स्थित बहन के घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने लापरवाहीपूर्वक स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।














Leave a Reply