छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध जताया है। इसी क्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि संबंधित घटना में छात्रों के साथ अन्याय हुआ है और दोषियों के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। एबीवीपी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा। वहीं, प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
छात्रों से मारपीट के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन














Leave a Reply