थाना अमहिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार 7,500 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अमहिया नाले में कूद गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सुरक्षित बाहर निकलवाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी छोटिया सोंधिया उर्फ सेझा मानस भवन के पास खड़ा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी नाले में कूदकर भागने लगा।
काफी मशक्कत और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पूर्व में पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा 7,500 रुपये का इनाम घोषित था।















Leave a Reply