रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से जमीनी विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला के पति इंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। घटना के समय वह काम पर गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी अकेली थी, जबकि उनकी बेटी सो रही थी। इसी दौरान बड़े भाई राजमणि कुशवाहा ने महिला को घर से बाहर घसीटकर रोड पर ले जाकर लोहे की सरिया से बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित पक्ष के अनुसार, पूर्व से जमीनी मामले को लेकर केस भी चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। यह घटना बीती शाम की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
“रीवा: जमीनी विवाद में महिला पर सरिया से हमला, आरोपी बड़ा भाई फरार”















Leave a Reply