Advertisement

एक सप्ताह से फरार चोरी का आरोपी आफताब खान गिरफ्तार, पुलिस ने बिछिया पुल से दबोचा

एक हफ्ते से फरार चोर आफताब खान गिरफ्तार

बिछिया थाना पुलिस ने एक सप्ताह से फरार चल रहे चोरी के आरोपी आफताब खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने करीब एक हफ्ते पहले अपनी ही चाची के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आफताब खान पर पहले से ही कोतवाली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह रिश्ते में पीड़िता का देवर का लड़का बताया जा रहा है। घटना के समय पीड़ित पक्ष ने पुलिस को लाखों की चोरी की सूचना दी थी, लेकिन जांच में मामला उलझा हुआ निकला। चोरी गए सामान में बताए गए 50 हजार रुपए नगद में से केवल 300 रुपए बरामद हुए, जबकि जेवरात भी कम मात्रा में मिले।
पुलिस ने आरोपी को फरार घोषित कर खोजबीन शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबिश देकर बिछिया पुल से गिरफ्तार किया और चोरी का सामान भी जब्त किया। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *