रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत ग्राम मोराई में भू-माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार क्षेत्र में पूर्व से मौजूद 15 फुट चौड़ी सार्वजनिक सड़क में से 5 फुट भूमि अवैध रूप से बेच दी गई, जिससे सड़क की चौड़ाई घटकर 10 फुट रह गई है। आरोप है कि जब नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया और ठेकेदार के आदमियों ने मौके पर काम शुरू किया, तभी भू-माफिया से जुड़े लोगों ने विरोध करते हुए हॉकी डंडों के साथ गुंडागर्दी की और नगर निगम ठेकेदार के आदमियों के साथ मारपीट व धमकी दी। इसके कारण निर्माण कार्य को जबरन रुकवाया गया। पीड़ितों का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कर रही जांच।
रीवा: मोराई गांव में भू-माफिया की दबंगई, नगर निगम ठेकेदार के आदमियों से मारपीट का आरोप















Leave a Reply