मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रीवा में भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और मध्य प्रदेश राज्य गीत के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और राज्य की गौरवशाली उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन, प्राकृतिक संपदा और नागरिकों की भूमिका की सराहना करते हुए प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।














Leave a Reply