Advertisement

अमित शाह ने सीएम डॉ. मोहन यादव की खुलकर की तारीफ, बोले—शिवराज से भी ज्यादा ऊर्जा से कर रहे काम

ग्वालियर मंच से अमित शाह का संदेश: मोहन यादव में शिवराज से ज्यादा ऊर्जा

अटल जयंती पर ग्वालियर से बड़ा संदेश: अमित शाह ने की सीएम डॉ. मोहन यादव की खुलकर तारीफ, कहा शिवराज से भी ज्यादा ऊर्जा के साथ कर रहे काम। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर का मंच राजनीतिक और विकासात्मक संदेशों का साक्षी बना। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के नेतृत्व और विकास मॉडल को लेकर पूरे देश के सामने बड़ा संदेश दिया। ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट–2025’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अधिक ऊर्जा और जोश के साथ काम कर रहे हैं। शाह के यह शब्द केवल प्रशंसा नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर केंद्र सरकार के मजबूत भरोसे की मुहर माने जा रहे हैं। गृह मंत्री ने डॉ. यादव की नई पहल—हर मंडल में क्षेत्रीय निवेश सम्मेलनों की श्रृंखला—को क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के हर क्षेत्र में संतुलित और समावेशी विकास को गति मिलेगी। अमित शाह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका परिणाम है कि प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से जुड़ी 1655 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया है। इन परियोजनाओं से 1.93 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, वहीं निवेशकों को 725 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का सीधा हस्तांतरण भी किया गया है। कार्यक्रम में यह भी संदेश दिया गया कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरी गति से आगे बढ़ रही है। मध्यप्रदेश अब ‘विकसित भारत’ के सपने का मजबूत इंजन बन चुका है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होने वाली है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *