Advertisement

जमीन विवाद में परिवार पर हमला: समान थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद भी FIR नहीं, पीड़ितों ने लगाई गुहार

जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष परिवार से बेरहमी से मारपीट

समान थाना क्षेत्र के बाणसागर कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अतीकुर्रहमान उर्फ आसू अंसारी ने आरोप लगाया है कि 2 जनवरी 2026 की सुबह करीब 10 बजे जब वह अपनी मां के साथ खेत में पानी लगाने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन की बाउंड्री को जेसीबी से तोड़कर मिट्टी की फिलिंग शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पाले खान, अनवारुल अंसारी, अनस अंसारी, वसीम अंसारी, सादिक खान, रहीश अंसारी सहित अन्य लोगों ने एकराय होकर उनके साथ और उनकी मां के साथ हाथ-घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे भाइयों हफीजुर्रहमान अंसारी और अहमद माबूद के साथ भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना में पीड़ित को हाथ, पैर और आंख के नीचे चोटें आईं। घटना के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कागजात लेकर थाने आने की बात कहकर चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद भी आरोपी मौके पर मौजूद रहे, गाली-गलौज करते रहे, महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने समान थाने में लिखित शिकायत दी और मेडिकल भी कराया गया, लेकिन न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही मेडिकल रिपोर्ट की प्रति दी गई। जबकि एसडीएम हुजूर द्वारा मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं, इसके बावजूद आरोपी कब्जा करने की फिराक में हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले 6-5-2024 को अनवारुल हक द्वारा उनके भाई के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी ऑडियो क्लिप उनके पास मौजूद है। साथ ही संबंधित आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में आपराधिक रिकॉर्ड होने का भी दावा किया गया है। अब पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय और सुरक्षा मिल सके।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *