मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित अमित सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी विनोद यादव, रजनीश यादव, सोनी यादव और नीलाश यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। घटना में लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं।पीड़ित का आरोप है कि हमले के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मऊगंज: शाहपुर थाना क्षेत्र में लाठी-डंडों से हमला, चार आरोपियों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस














Leave a Reply