Advertisement

रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराए की बसों में खयानत, इंदौर से 2 बसें जब्त

रीवा पुलिस की बड़ी कामयाबी किराए की बसें छुपाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने किराए पर ली गई बसों में खयानत के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इंदौर से दो बसों को बरामद कर जब्त कर लिया है, जबकि मामले में शामिल अन्य पांच बसों की तलाश अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार, फरियादी संतोष तिवारी, निवासी पुष्पराज नगर, रीवा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अनंतपुर निवासी दर्शन सिंह परिहार ने उनसे सात बसें किराए पर चलाने के लिए ली थीं, लेकिन बाद में खयानत करते हुए बसों को कहीं छुपा दिया और वापस नहीं किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी दर्शन सिंह परिहार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई में पुलिस की एक विशेष टीम इंदौर भेजी गई, जहां से छुपाकर रखी गई दो बसों को बरामद कर रीवा लाया गया।

इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि जब्त की गई दोनों बसों को फिलहाल बतौर सुरक्षा सिविल लाइन थाने में खड़ा कराया गया है। साथ ही शेष पांच बसों की तलाश तेज़ी से की जा रही है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *