Advertisement

शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती के 6 आरोपी चंद घंटों में महिंद्रा थार सहित गिरफ्तार

डकैती का खुलासा 🚔 थार सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

शाहपुर थाना पुलिस ने डकैती के आरोपियों को चन्द घण्टों में महिन्द्रा थार गाड़ी सहित किया गिरफ्तार। दिनांक 14.12.2025 को फरियादी अजय पाण्डेय पिता सुनिल पाण्डेय निवासी ग्राम माण्डा थाना माण्डा जिला प्रयागराज (उ.प्र.) का चौकी खटखरी आकर रिपोर्ट किया कि यह अपने ट्रक क्रमांक UP 63 AT 4089 से अपने साथियों के साथ उक्त ट्रक में जिला कटनी (म.प्र.) से पुट्टी लोडकर जिला भागलपुर (बिहार) जा रहा था दिनांक 14.12.2025 को समय करीबन सुबह 04.00 बजे जैसे ही ग्राम खटखरी बाजार के पहले पहुंचा तभी पीछे तरफ से बिना नम्बर का काले रंग की महिन्द्रा थार से 06 लोग आये और चलती ट्रक के आगे थार गाड़ी लगाकर ट्रक को रुकवा लिये और ट्रक ड्राईवर एवं ट्रक में बैठे दो अन्य व्यक्तियों से लोहे का बका, लोहे की राड एवं पेचकस दिखाकर ड्राईवर एवं उसके साथियों के जेब से दो नग मोबाईल फोन जेब में रखा 10,000/-रुपये जबरजस्ती लूट करने की रिपोर्ट पर बीएनएस की विभिन्न धारा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई घटना के चन्द घण्टों में 06 आरोपियों को थार गाडी सहित शाहपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लूट में गये मसरुका को किया बरामद। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया। लूट में गये कुल बरामद मशरुका 16 लाख,68 हजार ,500/-रुपए।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *