Advertisement

ऑपरेशन रिंग टोन : मऊगंज पुलिस की बड़ी सफलता! ₹6.5 लाख के 37 गुम मोबाइल बरामद

मऊगंज पुलिस की बड़ी सफलता! ₹6.5 लाख के 37 गुम मोबाइल बरामद

गुम मोबाइल की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए, मऊगंज पुलिस ने एक विशेष तकनीकी टीम का गठन किया। इस टीम ने साइबर सेल की मदद से, IMEI ट्रैकिंग, लोकेशन सर्विलांस और नेटवर्क रिकॉर्ड के आधार पर, विभिन्न स्थानों से इन मोबाइलों को ट्रेस किया और उन्हें एकत्र किया।आज… इन सभी 37 मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। एसपी दिलीप सोनी और एसडीओपी सचि पाठक की मौजूदगी में जब लोगों को उनके खोए हुए फोन वापस मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने बताया कि फोन में उनके ज़रूरी दस्तावेज़, बैंकिंग डिटेल्स और व्यक्तिगत डेटा था, जिसके वापस मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने स्पष्ट किया कि जिले में गुम मोबाइल की हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है और साइबर टीम को लगातार सशक्त किया जा रहा है। वहीं, एसडीओपी सचि पाठक ने यह भरोसा दिलाया कि “ऑपरेशन रिंग टोन” का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *