मऊगंज जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर उसके जीजा ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार परेशान करता था। इसी वजह से बेटा बहन को मायके लेकर आया था। लेकिन इसी दौरान दामाद मौके पर पहुंचा और गुस्से में आकर अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद रुपये लेकर छोड़ दिया। फिलहाल घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, वहीं परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।















Leave a Reply