कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में एक पत्रकार के साथ किए गए कथित अभद्र व्यवहार का विरोध अब विंध्य अंचल तक पहुंच गया है। शुक्रवार को रीवा के व्यस्ततम सिरमौर चौराहे पर NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और उनके इस्तीफे की मांग उठाई।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई। NSUI कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का इस तरह अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। सत्ता के नशे में चूर होकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मीडिया से बदसलूकी करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों और आक्रामक व्यवहार के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सार्वजनिक जीवन में मर्यादा का पालन अनिवार्य है, लेकिन मंत्री द्वारा बार-बार इसकी अनदेखी की जा रही है। NSUI ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति संवैधानिक पद पर रहते हुए पत्रकारों के साथ अभद्रता करता है, उसे तत्काल नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए सिरमौर चौराहे पर यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ,।
रीवा में कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन, सिरमौर चौराहे पर उग्र प्रदर्शन पत्रकार से अभद्रता के विरोध में NSUI ने की इस्तीफे की मांग














Leave a Reply