Advertisement

सीधी में बैगा आदिवासी युवती की गुहार पर Chief Minister ने दिया भरोसा, ट्वीट कर कहा – हरसंभव मदद करेगी सरकार

सीधी में बैगा आदिवासी युवती की गुहार पर मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, ट्वीट कर कहा – हरसंभव मदद करेगी सरकार

सीधी में बैगा आदिवासी युवती की गुहार परChief Minister ने दिया भरोसा, ट्वीट कर कहा – हरसंभव मदद करेगी सरकार

NEET की तैयारी कर रही अनामिका बैगा को कोचिंग व छात्रावास के लिए मिलेगी सहायता, मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर भी सहयोग

सीधी।
सीधी जिले मेंChief Minister Dr. Mohan Yadav’के कार्यक्रम के दौरान बैगा आदिवासी समाज की मेधावी युवती अनामिका बैगा की भावुक गुहार अब रंग लाती दिख रही है। doctor,बनने का सपना लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची अनामिका रोते हुए मदद की अपील करती नजर आई थी। उसने कहा था,
“मैं बैगा आदिवासी हूँ, डॉक्टर बनना चाहती हूँ, लेकिन मेरे पिता के पास मेरी पढ़ाई के लिए पर्याप्त आर्थिक साधन नहीं हैं।”

मुख्यमंत्री उस दिन जिले में सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए आए थे। अनामिका बार-बार सुरक्षा कर्मियों से आग्रह करती रही कि उसे मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए, ताकि वह अपनी बात सीधे रख सके, लेकिन उसे मुलाकात की अनुमति नहीं मिल पाई।

पहले भी कई दरवाज़े खटखटाए, हर जगह मिली निराशा

नामिका ने बताया कि वह इससे पहले local MLA, MP and the Collector, सहित कई अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है, लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही मिली।Chief Ministerसे मिलना उसकी आखिरी उम्मीद थी।

मुख्यमंत्री का ट्वीट बना उम्मीद की किरण

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर इस पर संज्ञान लेने की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि सीधी प्रवास के दौरान बिटिया अनामिका बैगा ने उनसे पढ़ाई में सहयोग का अनुरोध किया था। जानकारी लेने पर सामने आया कि वह वर्तमान में NEET की तैयारी कर रही है और उसे कोचिंग व छात्रावास की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अनामिका के लिए उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

“एक दिन प्रदेश का नाम रोशन करेगी अनामिका”

Chief Ministerने विश्वास जताया कि बिटिया अनामिका बैगा एक दिन विख्यात चिकित्सक बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।

अबChief Minister के इस भरोसे के बाद लोगों को उम्मीद है कि आदिवासी अंचल की इस मेधावी छात्रा काdoctor, बनने का सपना अधूरा नहीं रहेगा और सरकार की यह घोषणा जल्द ही ज़मीन पर भी साकार होगी।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *