Advertisement

रीवा : रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान RPF जवान की हत्या, सहकर्मी गिरफ्तार

RPF जवान की हत्या सहकर्मी पर गोली मारने का आरोप

रीवा के रहने वाले RPF के प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उनके ही सहकर्मी प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर पर है, जिसने कथित तौर पर उन्हें चार गोलियां मारीं। घटना 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पी.के. मिश्रा रात में करीब 10 बजे ड्यूटी के बाद मिनट के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे थे। उसी दौरान सहकर्मी कुमार सिंह लदेर वहां पहुंचा। मॉल खाने की चाबी उसके पास थी, जिससे उसने मॉल खाने की पिस्टल निकाली। एक अन्य कर्मचारी के जाने के बाद आरोपी ने दरवाजा खिसकाकर मिश्रा पर 4 गोली चला दी।
गोली उनके सिर और कान के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतक के छोटे भाई रामकिशोर मिश्रा के अनुसार, पी.के. मिश्रा पिछले 5 सालों से रायगढ़ में पदस्थ थे। दोनों सहकर्मी आपस में पहले अच्छे दोस्त थे, पर बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई।

शव को पोस्टमार्टम के बाद रायगढ़ से रीवा लाया गया, जहां परिजनों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पी.के. मिश्रा का दाह संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पुलिस आरोपी प्रधान आरक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *