Advertisement

रीवा से लगे मैदानी पंचायत में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विवाद, कलेक्टर ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत में सड़क फटने से शुरू हुआ विवाद—निर्माण गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

रीवा नगर निगम क्षेत्र से लगे मैदानी ग्राम पंचायत की है जहां आर ई एस विभाग और सरकारी कर्मचारी की ठेकेदारी से व्यापक भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। मैदानी ग्राम पंचायत में करहिया से मैदानी जाने वाले मार्ग का आधा अधूरा निर्माण कराया गया जो कुछ ही समय में फटकर दो भागों में विभाजित हो गई । इसी तरह से मैदानी से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग का निर्माण इसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा कराया गया जिसमें लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता ऐसी है कि उसे हाथ से समेटा जा सकता है हैरानी की बात तो यह है कि इस मार्ग का लोकार्पण रीवा विधायक यानी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कराया गया। ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि सड़क और नाली का निर्माण जनपद पंचायत में पदस्थ मानचित्रकार इरशाद खान के द्वारा कराया गया है। इस संबंध में जब इरशाद खान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आरईएस मे इसी तरह के निर्माण होते हैं जब रीवा शहरी क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत में इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है आर ई एस के कार्यपालन यंत्री और उप यंत्री कलेक्टर और माननीय न्यायालय को खरीदने की बात करते हैं तो आप समझ सकते हैं भ्रष्टाचार किस सीमा तक हावी है। हालांकि कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *