रीवा में किसानों की समस्या पर कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
जिले में बेमौसम बारिश से तबाह हुए किसानों की बदहाली को लेकर आज कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर प्रतिभा पाल से मुलाकात कर किसानों को तत्काल राहत और मुआवज़े की मांग की।
कांग्रेस की ओर से रीवा नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक और सेमरिया से पूर्व सांसद प्रत्याशी नीलम मिश्रा, मनगवां विधानसभा प्रत्याशी बबीता साकेत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि हालिया असमय बारिश और तेज़ हवाओं से जिलेभर में धान, उड़द, मूंग, सोयाबीन जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान कर्ज और आर्थिक संकट में फंस गए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से प्रभावित गांवों में त्वरित सर्वे कराकर मुआवज़ा दिलवाने की मांग की। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है और जब तक राहत नहीं मिल जाती, संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं नीलम मिश्रा ने कहा कि किसानों की पीड़ा को सरकार नजरअंदाज़ न करे और तत्काल आर्थिक सहायता जारी की जाए। बबीता साकेत ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और मुआवज़ा वितरण प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर भरोसा दिलाया कि कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं और किसी भी किसान को मुआवज़े से वंचित नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाज़ी की और कहा कि किसानों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द राहत नहीं मिली, तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।
करीब एक घंटे चली इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से चर्चा कर कहा—किसानों की लड़ाई में कांग्रेस हमेशा अग्रणी रहेगी और हर खेत-खलिहान की आवाज़ बनेगी।















Leave a Reply