Advertisement

बेजुबानों से दरिंदगी। दामोदरगढ़ में दो बैलों को बेरहमी से पीटा, पैर बांधकर मरने के लिए छोड़ा

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हनुमना जनपद की दामोदरगढ़ गौशाला में गांव के ही कुछ सराहांगों द्वारा दो बैलों के साथ अमानवीय क्रूरता किए जाने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि दबंगों ने पहले दोनों बैलों को डंडों से बेरहमी से पीटा, फिर उन्हें घसीटते हुए गौशाला तक लाया गया। इसके बाद बैलों के पैर रस्सियों से कसकर बांध दिए गए और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया। दर्द, प्यास और चोट से तड़पते गौवंश जमीन पर बेसहारा पड़े रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम सरपंच तत्काल दामोदरगढ़ गौशाला पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर वे भी स्तब्ध रह गए। सरपंच ने तुरंत बैलों के बंधे पैर खुलवाए, उन्हें पानी पिलाया और प्राथमिक उपचार कर उनकी जान बचाने का प्रयास किया।

सरपंच ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लगातार गौशाला की व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वे ऐसे मामलों का विरोध करते हैं तो उन्हें धमकियां दी जाती हैं, ताकि वे चुप रहें।

सरपंच ने दो टूक कहा है कि गौवंश के साथ किसी भी तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

फिलहाल अभी पुलिस में शिकायत नहीं हुई है

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *