रीवा में आज जिला विकास सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग ने की। बैठक के दौरान जिले के समग्र विकास से जुड़ी दीर्घकालीन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस बैठक में जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य, सचिव, कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रीवा: मोहन सभागार में हुई जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक, योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश















Leave a Reply