रीवा जिले के बेला कोठार क्षेत्र में करंट लगने से एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक क्रेशर परिसर में स्थित बोरवेल में नहा रहा था। नहाने के बाद जैसे ही उसने अपने कपड़े बाहर रखने/टांगने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही युवक बोरवेल से चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर बोरवेल पंप या बिजली के खुले तार से करंट फैलने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस क्रेशर परिसर में सुरक्षा मानकों और बिजली व्यवस्था की भी जांच कर रही है
रीवा के बेला कोठार में करंट लगने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत, बोरवेल में नहाते वक्त हादसा














Leave a Reply