Advertisement

रीवा में बिजली विभाग की जांच के दौरान उपभोक्ता की मौत टीम से बातचीत करते हुए जमीन पर गिरा, वीडियो आया सामने

बिजली चोरी जांच के दौरान मौत डोमा गांव की घटना से मचा हड़कंप

रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमा गांव में बिजली चोरी की शंका के आधार पर जांच करने पहुंची बिजली विभाग की संभाग स्तरीय उड़नदस्ता टीम के सामने ही एक उपभोक्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई टीम के सामने ही जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। संभवतः उनकी हॉट अटैक से मौत हुई है। जांच के बात मौत का कारण अस्पष्ट हो पाएगा। मृतक की पहचान राजेश कुमार चतुर्वेदी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली विभाग के अधिकारी उनसे बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान राजेश कुमार अचानक जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी सांसें थम गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह छुट्टी के दिन किस आदेश पर उपभोक्ता के घर जांच के लिए पहुंचे थे? क्या बिना पूर्व सूचना और अवकाश के दिन की गई यह कार्रवाई नियमों के तहत थी? और क्या जांच के दौरान उपभोक्ता पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव बनाया गया, जिसके चलते यह दुखद घटना घटी? स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की जांच टीमों का रवैया अक्सर डराने-धमकाने वाला होता है, जिससे आम उपभोक्ता मानसिक तनाव में आ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी दबाव के कारण राजेश कुमार की तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है,। घटना के बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमा गांव की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरे घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी बालेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि राजेश चतुर्वेदी के घर में टावर का सामान रखा था काम चल रहा था। और बिजली विभाग के अधिकारी 6 की संख्या में पहुंचे और बोले मकान मालिक को बुलाओ मैं सूचना दिया और वो मौके पर आए बात कर रहे थे तभी वो गिर गए और उनकी मौत हो गई। बिजली कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *