देश सेवा के बाद अब जनसेवा की अनूठी मिसाल रीवा जिले में देखने को मिली है। रीवा के रहने वाले शिवेंद्र सिंह, जो भारतीय सेना में कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, के परिवार ने समाज सेवा की इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है। उनके बेटे और बहू ने शहर के ढेकहा क्षेत्र में ‘शिव डेंटल क्लीनिक’ का शुभारंभ किया। क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर डॉक्टर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि जनसेवा का भाव उनके मन में शुरू से रहा है और इसी उद्देश्य से इस डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यहां हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ और आधुनिक दंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। क्लीनिक में दांतों के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर सुमित प्रताप सिंह ने लोगों को गुटखा और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन दुर्व्यसनों के कारण दांतों और मुंह से जुड़ी गंभीर बीमारियां हो रही हैं, जिनसे बचाव बेहद जरूरी है। क्लीनिक का शुभारंभ भगवान की पूजा-अर्चना और रिबन काटकर विधिवत रूप से किया गया। यह पहल न सिर्फ चिकित्सा सेवा का विस्तार है, बल्कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है।
रीवा में जनसेवा की मिसाल: सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के बेटे-बहू ने खोला ‘शिव डेंटल क्लीनिक’















Leave a Reply