Advertisement

24 वर्षीय युवक दीपेश चंद्रा लापता, परिजनों ने आमजन से की मदद की अपील

बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र से युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

शहर के बजरंग नगर थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है।
बजरंग नगर निवासी दीपेश चंद्रा (उम्र 24 वर्ष) पुत्र ए.एम. चंद्रेश बीते 19 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे घर से कहीं जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों के अनुसार दीपेश का रंग गेहुंआ है, लंबाई करीब 5 फीट 10 इंच, शरीर इकहरा है। घर से निकलने के बाद से उनका मोबाइल भी संपर्क में नहीं है। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में लगातार तलाश की, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

युवक के अचानक लापता होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इस संबंध में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि यदि किसी को दीपेश के बारे में कहीं भी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें।

परिजनों ने लोगों से इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करने की भी अपील की है, ताकि दीपेश को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।


☎️ संपर्क नंबर

📞 8319804948
📞 9981672990

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *