बेमौसम बरसात से रीवा संभाग के किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। किसानों की विकट स्थिति को देखते हुए सरपंच महापरिषद एवं अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस के अध्यक्ष ब्रह्मांशी पंडित राजकुमार सिंह ने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संभाग आयुक्त के माध्यम से डीसीआर एलएल अहिरवार एवं डीसी दिव्या त्रिपाठी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि बेमौसम बारिश के चलते अन्नदाता किसानों की मेहनत, लागत, और उम्मीदें सब पानी में बह गई हैं। कई किसान कर्ज में डूब चुके हैं और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भी असमर्थ हो रहे हैं। किसानों के बच्चों की शिक्षा, परिवार का भरण-पोषण, स्वास्थ्य, विवाह आदि सब प्रभावित हो रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को तुरंत फसल क्षति का सर्वे करवा कर त्वरित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें और आत्महत्या जैसे कदम उठाने से बच सकें।
राजकुमार सिंह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और लगभग 67% जनसंख्या प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। यदि किसानों को समय पर सहायता नहीं मिली तो व्यापक किसान आंदोलन की स्थिति बन सकती है।
ज्ञापन देने वालों में राम रतन सिंह तिवारी, गोविंद मिश्रा, जयलाल पांडे, अनुपम पटेल, श्रीनिवास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
किसानों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत राशि जारी कर अन्नदाताओं को संकट से उबारा जाए।














Leave a Reply