दहेज प्रताड़ना के बाद नवविवाहिता की हत्या का आरोप, पिता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगवां में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के बाद गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज कुशवाहा निवासी ग्राम सांव थाना चोरहटा जिला रीवा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शालिनी कुशवाहा की शादी 20 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से मोहित कुशवाहा निवासी ग्राम नौगवां थाना अमरपाटन के साथ कराई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था।
पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही शालिनी को कम दहेज लाने को लेकर पति मोहित कुशवाहा और सास हेमप्यारी कुशवाहा लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। शालिनी ने कई बार फोन पर अपने पिता व बहन को मारपीट और जान से मारने की धमकियों की जानकारी दी थी।
परिजनों के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को दहेज को लेकर विवाद के बाद ससुराल पक्ष ने शालिनी का गला दबाकर हत्या कर दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतका के गले पर लाल निशान, टूटी हुई चूड़ियां और शरीर पर पानी डाले जाने के निशान पाए गए, जिससे हत्या को आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद अमरपाटन थाना पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अहम साक्ष्य नष्ट होने का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पति मोहित कुशवाहा एवं सास हेमप्यारी कुशवाहा के खिलाफ दहेज














Leave a Reply