Advertisement

रीवा: थाना के पास बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल जलाई, पुराने विवाद में आगजनी का आरोप

थाना के पास बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल जलाई, पुराने विवाद में आगजनी का आरोप

रीवा जिले से इस वक्त एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर अपराधियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी है। मामला रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह वारदात थाना परिसर के बेहद करीब हुई, जिससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी अब पुलिस से भी बेखौफ हो चुके हैं। यह वही जगह है जहां देर रात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। पीड़ित एक किराना दुकानदार है, जो रोज की तरह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह दुकान के पीछे पानी भरने गया और जब कुछ ही मिनटों में लौटा, तो उसकी मोटरसाइकिल धू-धू कर जल रही थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दुकान के पीछे रहने वाले एक युवक ने पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीते एक साल में यह दूसरी आगजनी की घटना है। इससे पहले भी पीड़ित की दुकान में आग लगाई गई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह उठता है कि जब थाना से कुछ कदमों की दूरी पर इस तरह की वारदात हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा कितनी सुरक्षित है? बिल्कुल, यह घटना रीवा जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक और क्या ठोस कार्रवाई करता है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *