रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के बरेही गांव में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल
रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के बरेही गांव में देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब गिट्टी से लोड एक डंपर ट्रैक्टर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बगल से गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक डंपर ट्रैक्टर से टकराकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भगवानदीन पासी और सचिन पासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रूपेश पासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति भी हादसे में घायल हुआ है।
घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रूपेश पासी का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।















Leave a Reply