रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे बिना किसी कार्य के खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक अमन शुक्ला निवासी बैकुंठपुर जा टकराया। हादसे के दौरान सड़क पार कर रहे एक वृद्ध रामदास कोल निवासी बैकुंठपुर को भी बाइक की टक्कर लग गई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे बड़ी लापरवाही सड़क किनारे लापरवाही से खड़ा किया गया ट्रक था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान यह भीषण टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
रीवा में भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराई, युवक और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल














Leave a Reply