रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवा पसियान टोला के पास शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो कार और एक ई-रिक्शा आपस में जोरदार टक्कर से भिड़ गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सवार सभी लोग घायल हो गए, जबकि कार सवार युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कराया। हादसे में शामिल दोनों कारें और ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक संभवतः शराब के नशे में था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर भिड़ंत हुई। हालांकि, दुर्घटना के समय तीनों वाहनों में कितने लोग सवार थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।















Leave a Reply