रीवा जिले के सुहागी क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बीती रात करीब 10 बजे सुहागी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के कुछ ही देर बाद उसी मार्ग से गुजर रहा दूसरा ट्रक आगे बढ़कर पलटे हुए ट्रक से जा टकराया। इस टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही सुहागी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कटर की मदद से ट्रक में फंसे चालकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ठंड और कोहरे के चलते सुहागी क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रीवा: सुहागी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक आमने-सामने टकराए, चालक गंभीर घायल















Leave a Reply