Advertisement

मऊगंज: हनुमना स्थित हाटा हाटेश्वर नाथ धाम में विशाल मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे, मंदिर भूमि अतिक्रमण का मुद्दा गरमाया

हाटा हाटेश्वर नाथ धाम में पौष तेरस पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अतिक्रमण पर उठे सवाल

मऊगंज जिले के हनुमना स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक हाटा हाटेश्वर नाथ धाम में आज मंगलवार 17 दिसंबर, पौष तेरस के पावन अवसर पर आदि काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार विशाल मेले का आयोजन हुआ। इस धार्मिक मेले में रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली सहित उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। पूरा क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धा, आस्था व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच जहां एक ओर आस्था का उत्सव मनाया गया, वहीं दूसरी ओर भगवान शिव के धाम की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े हुए। मऊगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिलाल कोल सहित स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि मंदिर परिसर की लगभग 8 एकड़ जमीन पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है। लोगों का कहना है कि इसी जमीन पर 84 कोस क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला परंपरागत रूप से लगता रहा है, लेकिन जमीन सिमटने के कारण अब मेले के आयोजन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि समय रहते अतिक्रमण पर रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले वर्षों में इस ऐतिहासिक और धार्मिक मेले का स्वरूप प्रभावित हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और स्थायी संरक्षण की मांग की है। वहीं दूसरी ओर, पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं में संतोष देखा गया। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या आक्रोश की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हनुमना एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *