मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। बहेरा कोठार गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन मकान को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया। पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पीड़ित सजीव कुशवाहा पुत्र रामअनुग्रह कुशवाहा ने नईगढ़ी थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके पिता के नाम पीएम आवास योजना की राशि स्वीकृत हुई थी। इसी के तहत पुराने कच्चे मकान का हिस्सा तोड़कर नया आवास बनाया जा रहा था, जिसकी करीब 7 फीट ऊंची दीवार बन चुकी थी। इसी दौरान रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी कैलाश तिवारी और उनके परिजनों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे कैलाश तिवारी का बेटा सुमित तिवारी अपने सोनालिका ट्रैक्टर से, साथ में रावेन्द्र तिवारी और अनुराग विश्वकर्मा को लेकर मौके पर पहुंचा। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए ट्रैक्टर से निर्माणाधीन मकान में टक्कर मार दी, जिससे दीवार ढह गई और करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। रात होने के कारण अगले दिन पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय मऊगंज भी पहुंचा। हालांकि क्राइम मीटिंग के चलते एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। पीड़ितों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
जमीनी विवाद में दबंगों का तांडव: ट्रैक्टर से गिराया पीएम आवास का निर्माणाधीन मकान, पीड़ित को जान से मारने की धमकी















Leave a Reply