जमीनी विवाद में मां-बेटे पर तलवार-टांगे से हमला, दोनों गंभीरपीड़िता ने Police पर लापरवाही और शिकायतों को नजरअंदाज करने के लगाए आरोप
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बनपांडर गांव में जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने एक मां और उसके बेटे पर तलवार और टांगे से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल महिला की पहचान सरिता शर्मा और उसके पुत्र की पहचान आकाश शर्मा के रूप में हुई है। बताया गया है कि सरिता शर्मा का अपने ही परिजनों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद के चलते आरोपी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़िता के अनुसार बीती रात आरोपी हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और पहले उसके बेटे आकाश पर हमला कर दिया। बेटे को बचाने के लिए जब सरिता शर्मा आगे आई तो आरोपियों ने उस पर भी तलवार और टांगे से वार किए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sanjay Gandhi Hospital Rewa में भर्ती
सरिता शर्मा ने police पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई बार मऊगंज थाने में शिकायत लेकर गई थी, लेकिन वहां पदस्थ ASI और पुलिसकर्मियों ने उसे “भौजाई” कहकर मजाक उड़ाया और उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस की इसी लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण आरोपियों के हौसले बढ़े और यह जघन्य वारदात हुई।

जमीनी विवाद में मां-बेटे पर तलवार-टांगे से हमला















Leave a Reply