रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सरकारी चावल से भरे ट्रक के ड्राइवर के साथ मारपीट कर बदमाशों ने चावल लूट लिए। यह पूरी घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात ट्रक ड्राइवर पर हमला किया गया। दरअसल, ट्रक ड्राइवर सिमरिया से सरकारी चावल लोड कर रीवा की ओर आ रहा था। बीती रात करीब 9 बजे वह मैदानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान करीब 6 बदमाश मौके पर पहुंचे और अचानक ट्रक ड्राइवर पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। बदमाश मारपीट के बाद ट्रक से दो बोरी सरकारी चावल लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर को तत्काल इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। ड्राइवर का आरोप है कि इस मारपीट की घटना में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। घटना की जानकारी मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। सरकारी चावल की लूट और ट्रक ड्राइवर के साथ हुई इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रीवा में सरकारी चावल की लूट: ट्रक ड्राइवर पर पथराव कर दो बोरी लेकर फरार बदमाश















Leave a Reply