रीवा जिले के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के लिए IPL 2026 का ऑक्शन यादगार बन गया। IPL 2026 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस खबर से पूरे रीवा और विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुलदीप सेन एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता आज भी रीवा में आइजी ऑफिस के सामने नाई की दुकान चलाते हैं, जबकि बेटे ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में पहचान बनाई है। कुलदीप दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा से अधिक मानी जाती है। कुलदीप ने दिसंबर 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अब IPL 2026 में एक बार फिर उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी से चमकने का मौका मिलेगा। कुलदीप की मां ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बेटे ने फोन पर कहा मेरा चयन IPL में हो गया है, आप लोग डीजे मंगा लीजिए, नाचिए-गाइए और जश्न मनाइए। परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन जब माता-पिता बेटे से शादी की बात करते हैं तो कुलदीप मुस्कुराते हुए कहते हैं अभी नहीं करना है। रीवा के इस बेटे की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और संघर्ष से कोई भी खिलाड़ी छोटे शहर से निकलकर बड़े मंच तक पहुंच सकता है। कुलदीप सेन की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है।
रीवा के लाल कुलदीप सेन पर IPL की मेहरबानी, राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख में किया टीम में शामिल













Leave a Reply